'राहुल' नाम का मतलब जान रह जाएंगे हैरान, भगवान बुद्ध से क्या है इस नाम का नाता?
कई माता-पिता अपने लाडले का नाम राहुल रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस नाम का संबंध भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है और यह नाम अर्थपूर्ण है.
राहुल नाम का अर्थ भगवान गौतम बुद्ध के पुत्र से है. गौतम बुद्ध ने अपने पुत्र का नाम ‘राहुल’ रखा. इसलिए इस नाम का अर्थ बुद्ध के पुत्र, सक्षम, कुशल और कष्ट का विजेता है.
अगर आप अपने बच्चे का नाम राहुल रखते हैं तो उसके जीवन को एक नई दिशा मिलेगी. बता दें कि राहुल नाम की राशि तुला है, और इस राशि पर शुक्र ग्रह का शासन रहता है.
ज्योतिष के अनुसार राहुल नाम के लड़कों का शुभ अंक 6 होता है और ये दिखने में काफी आकर्षक व खूबसूरत होते हैं. ये सफाई पसंद होते हैं और गंदगी दिखते ही चिढ़ जाते हैं.
इनके पास धन की कमी नहीं रहती और जीवन सुख-सुविधाओं से भरा रहता है. इस नाम के ल़डकों का अपने परिवार वालों से काफी स्नेह रहता है.
बात करें राहुल नाम के लड़कों के स्वभाव के बारे में तो ये शांत और नर्म होते हैं. हालांकि ये अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भागते हैं. दूसरों से तुलना करना, तर्क देने में पीछे रहना और स्वार्थी होकर अपने बारे में सोचना इनकी आदत होती है.