Rahu-Ketu: राहु केतु को शुभ बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
Astrology: राहु-केतु छाया ग्रह है. अगर किसी जातक की कुंडली में राहु-केतु दोष होता है तो उनको उसका अशुभ फल झेलना पड़ता है. इसके परिणाम बहुत खरतनाक होते हैं.
राहु-केतु को अशुभ ग्रह माना जाता है. राहु और केतु को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन पूजा की जाती है. अगर आपकी कुंडली में राहु और केतु शुभ फल प्रदान करते हैं तो आपको जीवन में किसी चीज के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है.
कुंडली में राहु को शुभ बनाने के लिए शनिवार के दिन व्रत करें, कुल 18 शनिवार तक व्रत रखे जाते हैं. साथ ही शनिवार के दिन काले वस्त्र या काले रंग के कपड़े पहने और ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः इस मन्त्र का जाप करें.वहीं कुंडली में केतु का शुभ फल प्राप्त करने के लिए ॐ क्र केतवे नमः मन्त्र का 11 माला या 05 माला जप करें.
राहु और केतु को खुश करने के लिए पितृों को खुश करना बहुत जरुरी है. इसके लिए पितृपक्ष में रोज पीपल के पेड़ पर जल के साथ मिठाई या भोजन चढ़ाएं.
सावन के माह में भोलेनाथ ही आराधना से राहु और केतु दोष में कमी आती है. सावन माह में भोलेनाथ पर काले तिल, बेलपत्र अर्पित करें. साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.