Pushpak Viman: रावण ने किससे लिया था पुष्पक विमान, क्या थी इसकी खास बात, जानकर रह जाएंगे हैरान
रावण के पास कई तरह के लड़ाकू विमान थे. लेकिन रावण ने जब पंचवटी से छलपूर्वक माता सीता का अपहरण किया तो पुष्पक विमान से ही उन्हें लंका ले गया. यह सामान्य विमान नहीं था, बल्कि इसमें कई तरह की खूबियां थी.
रावण ने किससे छीना पुष्पक विमान: कहा जाता है कि इस विमान का निर्माण विश्वकर्मा भगवान ने किया था. हालांकि कुछ जगहों पर पुष्पक विमान का निर्माता ब्रह्मा जी को माना गया है. पुष्पक विमान कुबेर देव को भेंट की गई थी, जिसे रावण ने छीन लिया था.
पुष्पक विमान की आकृति: वाल्मीकि रामायण के अनुसार, पुष्पक विमान मोर की आकृति वाला था. यह अग्नि और वायु की ऊर्जा से उड़ता था. साथ ही यह ऋतुओं के अनुसार भी वातानुकूल था.
तकनीकी दृष्टि से भी इस विमान में इतनी खूबियां थी, जोकि वर्तमान विमानों में नहीं. इसमें स्वर्ण खंभ मणि से बने दरवाजे, मणि-स्वर्णमय सीढ़ियां, वेदियां यानी आसन गुप्त गृह, अट्टालिकाएं (कैबिन) और नीलम से बने सिंहासन थे.
किसे मिला पुष्पक विमान: जब लंकापति रावण की मृत्यु हो गई तो पुष्पक विमान के अधिपति विभीषण बने. हालांकि विभीषण ने कुबेर को यह विमान लौटा दिया. लेकिन कुबेर ने विनम्रतापूर्वक इसे उपहार स्वरूप भगवान राम को दे दिया. लंका में विजय प्राप्त करने के बाद पुष्पक विमान से ही रामजी अयोध्या पहुंचे.
कौन उड़ा सकता था यह विमान: कहा जाता है कि पुष्पक विमान को केवल वही उड़ा सकता था, जिसने इसके संचालन का मंत्र सिद्ध किया हो.