Puja-Path Niyam: शाम की पूजा करते हैं, तो जरुर रखें इन 5 बातों का ख्याल
अगर आप भी शाम की पूजा करते हैं तो इन बातों का विशेष ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है. जानते हैं घर के मंदिर में ध्यान में रखने वाली कौन-सी बातें हैं.
शाम को अगर आप पूजा कर रहे हैं तो घर के खिड़की दरवाजे खोल दें. ऐसा करना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
शाम के समय घर में पूजा करते समय घंटी ना बजाएं, घंटी शाम के समय नहीं बजानी चाहिए, ऐसा मना जाता है शाम की पूजा में घंटी देवताओं के आराम में खलल डालता है.
शाम के भगवान की अराधना करते समय भगवान को भोग जरुर लगाएं. घर के मंदिर में किसी भी समय भगवान को भोग लगाना जरुरी होता है, अगर आप सुबह नहीं लगा पा रहें तो इस कार्य को शाम के समय जरुर करें.
शाम के समय पूजा करने के बाद मंदिर के कपाट बंद जरुर कर दें. साथ ही मंदिर में बिलकुल अंधेरा ना करें, मंदिर में एक बल्ब जरुर जलाएं. साथ ही सुबह होते ही मंदिर के कपाट जरुर खोलें.
शाम के समय मंदिर में मंत्र जाप करें, लेकिन गायत्री मंत्र का जाप ना करें. सूर्यास्त के बाद गायत्री मंत्र का जाप नहीं किया जाता है.