Premanand Maharaj: सड़क पर गिरे पैसे उठाना सही है या गलत, प्रेमानंद महाराज ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई
प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि सड़क पर पैसे मिलना एक शुभ संकेत माना जाता है, लेकिन इसे उठाकर अपने पास नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ये चौरी करने के समान माना गया है.
ये धन किसी और का होता है उसे उठाकर अपने लिए इस्तेमाल करना उचित नहीं. सड़क पर पैसे मिले तो इसे उठाकर किसी जरुरतमंदों को दान कर सकते हैं या किसी धर्म कर्म के कार्य में इस्तेमाल करें.
महाराज जी के अनुसार सड़क पर मिले पैसे से गौमाता की सेवा कर देनी चाहिए, इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. इन पैसों का अपने हित के लिए नहीं बल्कि समाज कल्याण के लिए सही दिशा में उपयोग करना ही समझदारी और सद्भावना का परिचय है.
ऐसा करने पर समाज में सकारात्मकता फैलती है, आपकी नेक नीयत आपके तमाम पापों को मिटाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि जो लोग घरों या किसी सार्वजनिक स्थल पर भी काम करते हैं उन्हें भी इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज ने कहा सड़क पर या कहीं पर आपको गिरे पैसे मिले (जो आपके नहीं हैं) उसे जनसेवा में लगाने पर गिरा हुआ पैसा जिस किसी का था उसके लिए भी मंगल होगा और जिसने उसे सही जगह लगाया उसका भी मंगल होगा.