Prediction 2026: ग्रहों के देवता गुरु साल 2026 में होंगे राजा, देशभर में बढ़ेगी श्रद्धा और आध्यात्म की ऊर्जा
पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. इस वर्ष 2026 में गुरुवार, 19 मार्च से हिंदू नववर्ष प्रारंभ होगा. यह विक्रम नवसंवत्सर 2083 रहेगा.
गुरुवार के दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी, इसलिए इस वर्ष के राजा गुरु (बृहस्पति) होंगे और मंत्री मंगल रहेंगे. इसलिए साल 2026 में आध्यात्मिकता, ज्ञान, धर्म और सकारात्मकता अधिक रह सकती है.
गुरु को देवत्व, धर्म, ज्ञान, सदाचार, शिक्षा, संतुलन और दान-पुण्य का प्रतीक माना जाता है. यह जब किसी वर्ष में राजा की भूमिका निभाते हैं, तो उसका प्रभाव केवल व्यक्तिगत जीवन में नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज और देश की सामूहिक चेतना पर भी पड़ता है.
ज्योतिषाचार्य और भविष्यवक्ताओं के अनुसार, गुरु का प्रभाव होने के कारण साल 2026 में धार्मिक आयोजन अधिक होंगे, धर्म-कर्म से जुड़े कार्य होंगे, धार्मिक स्थलों व तीर्थक्षेत्रों पर भक्तों की भीड़ बढ़ सकती है.
गुरु ज्ञान के कारक हैं. ऐसे में वर्ष 2026 में गुरु का राजा बनना शिक्षा, शोध, अध्यापक, छात्र और आध्यात्मिक गुरुओं के लिए बेहद शुभ संकेत दे रहा है. छात्रों में एकाग्रता, ज्ञानार्जन और उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा बढ़ेगी.
इस प्रकार गुरु का 2026 में राजा बनना देश के लिए शुभ संकेत है. खासकर जो लोग आध्यात्मिक साधना, शिक्षा, ज्ञान और धार्मिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं, उनके लिए 2026 विशेष रूप से फलदायी रहेगा.