Pradosh Vrat 2024: 23 जनवरी को रखा जाएगा साल का दूसरा प्रदोष व्रत, पढ़ें पूजा का शुभ मुहूर्त
नए साल का दूसरा प्रदोष व्रत 23 जनवरी, 2024 मंगलवार के दिन रखा जाएगा. इस प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. वहीं साल का पहला प्रदोष व्रत भी भौम प्रदोष व्रत था.
मंगलवार के त्रयोदशी तिथि होने की वजह से इस प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस दिन शिव जी के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा की जाती है.इस दिन शिव जी की पूजा करने से हर दोष का नाश होता है वहीं हनुमान जी की पूजा करने शभु बाधा शांत होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
भौम प्रदोष व्रत के दिन कथा सुनने का विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता है भौम प्रदोष व्रत के दिन कथा सुनना और कहना बहुत लाभकारी होता है. साथ ही विधिवत उपवास और पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
इस दिन प्रदोष व्रत की पूजा आप प्रदोष काल में कर सकते हैं. प्रदोष काल संध्या काल को कहते हैं. अगर आप प्रदोष व्रत रखें तो आप इस दिन शाम 5.52 मिनट से लेकर रात 8.33 मिनट तक पूजा कर सकते हैं.