15 सितंबर का दिन है बहुत खास, एक ही दिन दो ग्रहों का गोचर और नवमी श्राद्ध भी
सोमवार 15 सितंबर का दिन ग्रह-नक्षत्र की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. ज्योतिष की माने तो ग्रहों के राशि परिवर्तन से 15 सितंबर का दिन कुछ राशियों के जीवन में अनुकूल तो कुछ के जीवन में प्रतिकूल बदलाव लेकर आएगा. आइये जानते हैं 15 सितंबर के दिन आखिर किन ग्रहों की चाल बदलने वाली है.
शुक्र गोचर- धन, ऐश्वर्य, प्रेम और रोमांस के कारक शुक्र 15 सितंबर कर्क राशि की यात्रा पूरी कर सिंह में गोचर करने वाले हैं. 15 सितंबर को दोपहर 12:23 पर सिंह राशि में शुक्र आ जाएंगे. शुक्र का सिंह में गोचर सूर्य और केतु के साथ युति भी बनाएगा.
सिंह राशि में शुक्र का गोचर मेष, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है, तो वहीं अन्य राशियों को कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बुध गोचर- 15 सितंबर के दिन ही बुद्धि और वाणी के कारक बुध भी राशि बदलने वाले हैं. इस दिन बुध का गोचर कन्या राशि में होगा, जोकि बुध की स्वराशि है. इस दिन सुबह 10:58 पर बुध कन्या राशि में आ जाएंगे.
बुध का यह गोचर धनु, मिथुन और कन्या राशि के लिए बहुत ही सकारात्मक रहने वाला हैं. इन तीन राशियों की किस्मत 15 सितंबर के बाद चमक जाएगी. वहीं अन्य राशियों के लिए यह गोचर सामान्य रहेगा.
मातृ नवमी श्राद्ध- 15 सितंबर के दिन ही पितृ पक्ष का नवमी श्राद्ध भी किया जाएगा. इस दिन मृत माताओं का श्राद्ध किया जाता है. इस दिन उन सभी मृत माताओं का श्राद्ध होता है, जिनकी मृत्यु किसी भी महीने के नवमी तिथि को हुई हो या जिनकी मृत्यु तिथि ज्ञात न हो.