Pet Astrology: घर में तोता पालने से क्या होता है, कौन सा ग्रह देता है शुभ फल
घर में तोता पालना बहुत शुभ होता है. तोता पालने से घर में धन लाभ और बिजनेस में तेजी आती है. तोते को कामदेव भगवान का वाहन माना जाता है. वहीं तोते का संबंध धन के देवता कुबेर जी से भी है.
तोते का रंग हरा होता है. इसीलिए तोते को बुध ग्रह का कारक माना जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना जाता है.
अगर आपकी कुंडली में बुध मजबूत हो तो आप बुद्धिमान होंगे. वहीं बुध ग्रह व्यापार या बिजनेस से भी जुड़ा है. अगर आपका बुध मजबूत है तो आप अच्छे बिजनेसमैन होंगे.
अगर आप भी अपने घर में तोता लाते हैं या तोता पालते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें तोते को हमेशा पूर्व या उत्तर (North or East) दिशा में रखें. यह दिशा वास्तु के अनुसार उचित दिशा है तोता रखने के लिए.
वास्तु के अनुसार तोते को इस दिशा में रखने का अर्थ है मां लक्ष्मी और कुबेर देव से. इसीलिए इस दिशा में तोते को रखने इनका आशीर्वाद बना रहता है और घर में बरकत पड़ती है.