Astrology: इन 5 राशि के लोग करते हैं कुछ ज्यादा ही ओवर रियेक्ट, जानें कौन-सी है वो राशियां
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों का स्वभाव उग्र होता है. इस तरह के लोग बहुत ही जल्दी ओवर रिएक्ट करते हैं. मेष राशि वाले किसी भी तरह की स्थिति पर अपने आप पर काबू नहीं रख पातें और अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना इनके लिए नामुमकिन होता है. इस राशि के लोग जब तक अपनी बात को मनवा नहीं लेते तब तक सांस नहीं लेते. मेष राशि वाले हर छोटी मोटी बात को राई का पहाड़ बनाने में समय नहीं लगातें.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों को दो गुले स्वभाव के लिए जाना जाता है . इनका मूड स्विंग एक मिनट में बदल सकता है. एक मिनट ये बहुत परेशान होंगे और दूसरे ही पल ये बेहद खुश. इनका ओवर रिएक्ट होना भी इसी लिस्ट में शामिल है. ये लोग छोटी-छोटी बात पर गुस्सा बहुत जल्दी हो जाते हैं. किसी की भी बात को सुने बिना उसपर चिल्ला देते हैं.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों का स्वभाव बहुत भावुक होता है. इनको मूड स्विंग बहुत ज्यादा होते हैं. मूड स्विंग की वजह से ये लोग कई बार ओवर रिएक्ट भी कर जाते हैं. छोटी-छोटी बातें कर्क राशि वालों के दिमाग में घर कर जाती है. जिस वजह से कई बार इन लोगों का मूड खराब हो जाता है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को लाइमलाईट में रहना बेहद पसंद होता है. लेकिन लोगों का अटेंशन उनका पर हल्का सा भी कम हो उनको यह बात बर्दाशत नहीं होती. हर जगह वो यही चाहते हैं लोग उनको आगे रखें, उनकी तारीफ करें. लेकिन छोटा-मोटा ड्रामा करने में भी सिंह राशइ वाले पिछे नहीं रहते. ओवर रिएक्ट करना इनके नेचर का पार्ट है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले स्वभाव से भावुक और बुद्धि से तेज होते हैं. इनको अगर किसी भी चीज पर हल्का सा भी शक होता है तो ये लोग उसकी तह तक खोजने में लग जाते हैं. वृश्चिक राशि वालों को राज बिलकुल पसंद नहीं उनको अगर इस बात की जरा स भी भनक लग जाती है कि उनसे कोई बात छुराई जा रही है तो वो इस छोटी से बात का बतंगड़ भी बना सकते हैं.