Vinayak chaturthi 2024: साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त
गणपित जी को समर्पित पौष विनायक चतुर्थी 14 फरवरी 2024 को है. ये इस साल की पहली विनायक चतुर्थी है. इस दिन लोहड़ी भी मनाई जाएगी.
पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 14 जनवरी 2024 को सुबह 07.59 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 15 जनवरी 2024 को सुबह 04.59 पर इसका समापन होगा. गणपति जी की पूजा के लिए सुबह 11.27- दोपहर 01.33 तक शुभ मुहूर्त है.
विनायक चतुर्थी पर चंद्र दर्शन की मनाही होती है, कहते हैं इससे कलंक लगता है. इस दिन घर में दूर्वा घास और आंक का पौधा लगाना बहुत शुभ माना गया है, इसमें गणपित का वास होता है. घर में खुशहाली आती है.
पौष विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश को मोदक या बेसन के लड्डू अर्पित करना चाहिए, कहते हैं इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं और सभी कार्य सिद्ध होते हैं.
धन संबंधी परेशानी है, बच्चे का मन पढ़ाई में एकाग्र नहीं हो पाता तो पौष विनायक चतुर्थी पर गणेश चालीसा का पाठ करें और बच्चे से गणपति पर सिंदूर चढ़वाएं. मान्यता है इससे संतान का बौद्धिक विकास होता है.