Vinayak Chaturthi 2024: 14 जनवरी को विनायक चतुर्थी, बप्पा की पूजा से दूर होंगे कष्ट, जानें उपाय
14 जनवरी 2024 को पौष विनायक चतुर्थी पर पूजा में गणेश जी को सिंदूर जरूर चढ़ाएं. आप पूजा करते समय बप्पा को सिंदूर से तिलक करें. इस दौरान ‘सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृहृताम्।। ओम गं गणपतये नम:’ मंत्र का जप करें. इससे बप्पा आपके सारे कष्ट हर लेंगे.
विनायक चतुर्थी के दिन दूर्वा माला बनाकर भगवान गणपति को अर्पित करें. विघ्नहर्ता को शुद्ध घी और गुड़ का भोग अर्पित कर वक्रतुण्डाय हुं मंत्र का 54 बार जाप करें. पूजा समाप्त होने पर ये गुड़ और घी गाय को खिला दें. ज्योतिषियों के अनुसार इससे गणपति जी प्रसन्न होते हैं, धन संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है.
पौष विनायक चतुर्थी पर घर में बप्पा के सिद्धि विनायक रूप की स्थापना करना बहुत लाभकारी होता है. सिद्धि विनायक गणेश बैठी हुई मुद्रा में है. वास्तु के अनुसार बैठे हुए गणपति घर में स्थापित करने से सुख-शांति और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
अगर बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो पौष विनायक चतुर्थी पर विघ्नहर्ता गणेश की पूजा की पूजा में तीन बत्तियों वाला घी का दीपक जलाएं. बच्चे से इस मंत्र का जाप कराएं त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। लनित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय . मान्यता है इससे ज्ञान में वृद्धि होती है.
गणपति बुद्धि और वाणी के देवता है. पौष विनायक चतुर्थी पर बप्पा को नारियल अर्पित करें और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें. कहते हैं इससे जिन लोगों को बोलने में दिक्कत है उन्हें राहत मिलती है.