Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का ये है शुभ समय, क्या खाकर खोलें व्रत
आज पौष पुत्रदा एकादशी है. संतान सुख की इच्छा रखने वालों के लिए यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. ये साल की पहली एकादशी है.
पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी को सुबह 10.19 मिनट तक रहेगी. इस दिन पूजा के लिए की पूजा के लिए आज सुबह 8.34 से सुबह 11.10 तक रहेगा.
पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत पारण 11 जनवरी 2025 को सुबह 07.15 मिनट से सुबह 8.21 मिनट के बीच किया जाएगा. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 08:21 है.
पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत पारण करने से पहले ब्राह्मण को दान दें, विष्णु जी की विधिवत पूजा करें. ये काम सूर्योदय के बाद ही करें.
श्री हरि और देवी लक्ष्मी के सामने दीया जलाएं और पीले फूलों की माला अर्पित करें. 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें और आरती करें.
पुत्रदा एकादशी का व्रत पारण करते समय सबसे पहले तुलसी दल मुंह में लें और फिर चावल ग्रहण करें. पारण के दौरान आप फल या सूखे मेवे जैसे कि बादाम, पिस्ता, अखरोट, और किशमिश भी खा सकते हैं.