Paush Purnima 2026 Upay: पौष पूर्णिमा पर करें हल्दी कौड़ी का उपाय, मां लक्ष्मी आएंगी आपके द्वार
हिंदू धर्म में पूर्णिमा को बहुत ही शुभ तिथि माना जाता है. पौष पूर्णिमा पर तो गंगा स्नान, व्रत और दान का विशेष महत्व है. इस दिन चंद्रमा भी अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होता है.
पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. इससे धन-संपत्ति में अपार वृद्धि होती है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, पूर्णिमा तिथि पर कुछ सरल उपाय कर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर शुभ फल पा सकते हैं. इसलिए पौष पूर्णिमा पर ये उपाय जरूर करें.
हिंदू धर्म में कौड़ी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, जबकि हल्दी को शुभता, पवित्रता और समृद्धि का. पौष पूर्णिमा के दिन इन दोनों का उपाय करने या पूजा में प्रयोग करने से धन के ठहराव और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होता है.
पौष पूर्णिमा के दिन 11 पीली कौड़ी पर हल्दी का लेप लगाएं. इसके बाद इन कौड़ियों को मां लक्ष्मी की पूजा करते समय चढ़ाएं. साथ ही 108 बार लक्ष्मी जी के बीज मंत्र का भी जाप करें.
पूजा के बाद या फिर अगले दिन इन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रखें. इससे धन-समृद्धि में खूब वृद्धि होती है.
पौष पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाना भी शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है, वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.