Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक ही दिन, इस अद्भुत संयोग, जरुर कर लें ये काम
साल का पहला प्रदोष व्रत और नए साल का पहला मासिक शिवरात्रि व्रत एक साथ पड़ रहा है. 9 जनवरी, मंगलवार के दिन इन दोनों व्रत को एक साथ रख जा सकता है.
ये दोनों ही व्रत भोलेनाथ शिव शंकर के लिए रखे जाते हैं. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में यानि शाम के समय की जाती है. प्रदोष व्रत की पूजा के लिए शुभ समय शाम 05.01 मिनट से रात 08.24 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
वहीं मासिक शिवरात्रि की पूजा देर रात 12.01 से देर रात 12.55 के शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं.9 जनवरी 2024 को रात 10.24 के बाद चतुर्दशी तिथि शुरू हो जाएगी, जो 10 जनवरी रात 08.10 मिनट तक रहेगी.
इस दिन इन दो व्रतों के साथ और मंगलवार के दिन पड़ने से आप भोलेनाथ के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा कर सकते हैं. हनुमान जी की पूजा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होगी साथ ही आपके बिगड़े काम सफल होंगे.
इन दोनों व्रत के एक साथ पड़ने से भोलेनाथ के भक्तों उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस साल इस अद्भुत संयोग पर व्रत जरुर करें. विशेष पूजा-अर्चना करने से आपके जीवन के सारे मुश्किलें दूर हो जाएंगी.