Palmistry: हथेली में जीवन रेखा का कटा या छोटा होना देता है भविष्य के ये संकेत, जानें
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, आपकी हथेली में तर्जनी अंगुली और अंगूठे के बीच वाले हिस्से 3 रेखाएं निकलती हैं. इसमें तीसरी जीवन रेखा होती है.
अगर किसी की हथेली पर लंबी और गहरी जीवन रेखा बनी होती है तो इसका मतलब उस व्यक्ति की सेहत अच्छी रहती है। ऐसे लोगों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता काफी होती है यानी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहती है.
अगर जीवन रेखा को काटती हुई कई अन्य छोटी रेखाएं हथेली पर बनती हो तो इसका मतलब आपके जीवन में कोई बड़ा हादसा घट सकता है, आप जीवन में किसी न किसी रोग का शिकार होते रहेंगे.
स्पष्ट और गहरी जीवन रेखा वाले लोग स्वस्थ और लंबा जीवन जीते हैं.बहुत कम बीमार पड़ते हैं.
जिन लोगों की हथेली पर जीवन रेखा का आखिरी हिस्सा बंटे दो भागों में बंटा है तो ऐसे लोग किसी न किसी वजह से अपनी मृत्यु के अंतिम समय में घर से दूर चले जाते हैं.
वहीं जिनकी हस्तरेखा के आखिरी में क्रॉस का निशान बना होता है, तो इसका मतलब है उन्हें अपने जीवन के अंतिम समय में बहुत-सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.