October Panchak 2023: ‘अग्नि’ पंचक अक्टूबर में कब से लग रहे हैं ? जानें डेट और इसके अशुभ परिणाम
एबीपी लाइव | 20 Oct 2023 08:45 AM (IST)
1
अक्टूबर में अग्नि पंचक 24 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक रहेंगे. पंचक 5 दिन तक रहते हैं. ये पांच दिन बेहद अशुभ होते हैं.
2
अग्नि पंचक की शुरुआत 24 अक्टूबर 2023 को सुबह 04.23 होगी और समापन 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को सुबह 07.31 पर होगा.
3
अग्नि पंचक में आग का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए इस दौरान किसी भी तरह का निर्माण कार्य, औजार और मशीनरी कामों की शुरुआत करना अशुभ माना गया है.
4
मंगलवार से शुरू होने वाले अग्नि पंचक में मंगल ग्रह से जुड़ी चीजों का प्रयोग भूल से भी न करें. क्रोध करने से बचें और अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें. नहीं तो नुकसान हो सकता है.
5
पंचक में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य न करें. छत का निर्माण न करें. दक्षिण दिशा में यात्रा न करें.