October Aarthik Rashifal 2023: अक्टूबर में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, खूब ऐशो-आराम से गुजरेगा महीना
अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार अक्टूबर का महीना बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने कुछ राशियों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है. इन राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मिथुन- अक्टूबर का महीना मिथुन राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस महीने आपके ऊपर धन की देवी मां लक्ष्मी और देव गुरु बृहस्पति की खास कृपा रहने वाली है. आपकी आर्थिक स्थिति में प्रगति देखने को मिलेगी. इस महीने आप अच्छी कमाई करने में सक्षम होंगे. आपको कुछ ऐसे धन लाभ भी मिल सकते हैं, जिनकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी. इस महीने आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ हो सकता है.
अक्टूबर के महीने में मिथुन राशि के लोगों को शेयर मार्केट से भी लाभ होने की पूरी संभावना बन रही है. इसके अलावा राहु महाराज इस महीने आपको धन बचाने के कई मौके देंगे. बृहस्पति देव की कृपा से इस महीने आपकी कमाई बढ़ेगी. जो लोग खुद का व्यापार करते हैं, वो भी अच्छी मात्रा में लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे. इस महीने आपको नए व्यवसाय के संबंध में यात्रा पर जाएंगे जिससे लाभ होने के योग बनेंगे.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों के लिए अक्टूबर का महीना आर्थिक रूप से बेहतर रहने वाला है. इस महीने आप अपनी सारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे. आप घर के सारे खर्चों को उठा पाने में सक्षम रहेंगे. इस महीने सारी स्थितियां आपके नियंत्रण में रहेंगी. लंबे समय से लोन लेने की सोच रहे थे तो इस माह आपको यह सुविधा भी मिल सकती है.
अक्टूबर के महीने में वृश्चिक राशि के लोग धन की बचत कर पाने में सक्षम होंगे. इस महीने आपको पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है. इस महीने आप अपनी आर्थिक स्थिति से पूरी तरह संतुष्ट रहेंगे. व्यवसाय में इस महीने किसी नई साझेदारी से आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी.
धनु- अक्टूबर 2023 धनु राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस महीने शनि आपके तीसरे भाव में विराजमान हैं. तीसरा भाव विकासशील भाव है और शनि के तीसरे भाव में मौजूदगी से आपको धन लाभ में वृद्धि होगी. इस महीने आपको विदेश जाकर धन कमाने का भी मौका मिलेगा. धनु राशि के लोगों को इस महीने आय के कई नए अवसर भी प्राप्त होंगे.
बृहस्पति देव की कृपा से धनु राशि के लोग अक्टूबर में धन की बचत कर पाने में भी सफल होंगे. जो लोग शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं, उन्हें लाभ मिल सकता है. ग्रहों की अनुकूल स्थिति के कारण इस महीने धन से जुड़े बड़े फैसले लेना आपके लिए ठीक रहेगा. इन फैसलों से आपको भविष्य में लाभ मिल सकता है. इस राशि के जो लोग खुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह महीना काफी फलदायी साबित होगा.