मेहनत और मजबूत पर्सनैलिटी का अनोखा संगम, अक्षय खन्ना और बॉबी देओल का भी यहीं मूलांक!
अंक ज्योतिष में मलांक बेहद ही महत्वपूर्ण है, जिससे व्यक्ति के जीवन और उसके व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है. हर मूलांक किसी ना किसी ग्रह से जुड़ा होता है. जिसमें से हम आज मूलांक 1 और मूलांक 9 की बात करेंगे. मूलांक 1 जो सूर्य से जुड़ा है और मूलांक 9 जो मंगल ग्रह से जुड़ा होता है.
ज्योतिषीय में यह दोनों ग्रह काफी पॉवरफुल माने गए हैं. जिस कारण इस मूलांक के लोग भी दमदार और शक्तिशाली व्यक्तित्व के होते हैं. यह लोग अपनी मेहनत, टैलेंट और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के दम पर पूरी दुनिया में अलग ही पहचान बनाते हैं. आइए इन मूलांक की खूबियां जानते हैं.
जो लोग किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्में होते हैं, उनका मूलांक 1 होता है. वही जो 9, 18 और 27 तारीख को होते हैं उन सभी लोगों का मूलांक 9 होता है. बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च को हुआ था, जिस वजह से उनका मूलांक 1 है और वहीं 27 जनवरी को जन्में बॉबी देओल का मूलांक 9 है.
मूलांक 1 वाले लोग स्वभाव से बेहद मजबूत, आत्मविश्वास से भरे और ऊंचे लक्ष्य रखने वाले होते हैं. नेतृत्व करना इनके लिए स्वाभाविक होता है, मानो यह गुण इन्हें जन्म से ही मिला हो. मेहनत से ये कभी पीछे नहीं हटते और अपना रास्ता खुद तय करना इन्हें पसंद होता है. यह जिस भी क्षेत्र में कदम रखते हैं, वहां अपनी अलग पहचान और प्रभावशाली मौजूदगी दर्ज कराते हैं.
वहीं मूलांक 9 पर मंगल का प्रभाव होता है, जो इन्हें योद्धा जैसी ऊर्जा और साहस प्रदान करता है. ये लोग चुनौतियों से डरने वाले नहीं होते और हार मानना इनके स्वभाव में नहीं होता. अपने काम के प्रति इनका जुनून साफ नजर आता है और कठिन हालात में भी ये आगे बढ़ते रहते हैं. अपने दम पर मुकाम हासिल करने वाले ये लोग अक्सर दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं.
मूलांक 1 और 9 के लोगों को अपना करियर एक्टिंग, मीडिया, आर्मी, पुलिस, प्रशासन, बिजनेस, खेल, टेक्नीकल और स्ट्रेटेजी वाले क्षेत्रों में आज़माना चाहिए. यह लोग इन क्षेत्र में अपना 100% देंगे और इन्हें कान करने में इंटरेस्ट भी आएगा.