Numerology: इस अंक के लोग होते हैं बहुत ज्यादा फुर्तीले, सफलता चलती हैं इनके साथ
अंक ज्योतिष के अनुसार हर मूलांक अपनी अलग अहमियत रखता है. लेकिन कुछ मूलांक के लोग ऐसे होते हैं जो हर काम में सुपर फास्ट होते हैं. आइये जानते हैं कौन सा मूलांक है.
5 मूलांक वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं. साथ ही हर काम में सुपर फास्ट होते हैं. यह लोग हर काम को बहुत मेहनत के साथ करते हैं और हर काम को जबरदस्त तेज होते हैं.
5 मूलांक वालों का फुर्तीलापन आपको हर काम में आगे रखता है. इस अंक पर पैदा हुए लोग या जिनका अंक गणित 5 होता है जैसे 14, 23 वो लोग नई योजनाएं बनाते हैं और पूरे लगन के साथ उसे अंजाम तक पहुंचाते हैं.
इस अंक के लोग किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करते हैं, अपनी योजनाएं बनाते हैं और उसे अंजाम तक पहुंचाते हैं. हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल कर काम में लग जाते हैं.image 4
अपने इस मजबूत नेचर और व्यक्त्तिव की वजह से लोग इनको पसंद करते हैं और अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. यह लोग मेहनत से बहुत पैसा कमाते हैं