Numerology: 9, 18 और 27 तारीखों में जन्मे लोग होते हैं नेतृत्व के धनी, जानें इनका स्वाभाव और खास गुण
मंगल ग्रह को साहस, शक्ति, जुझारूपन और संघर्ष का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही 9, 18 और 27 तारीखों में जन्मे लोगों की और भी कई विशेषताएं होती हैं. आइये जानें.
मूलांक 9 के लोग अपनी हार मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं.उनके जीवन में चाहे जितना बड़ा लक्ष्य क्यों न हो. ये लोग हमेशा हर खतरे को उठाने के लिए तैयार रहते हैं.
मूलांक 9 के लोगों में नेतृत्व की विलक्षण क्षमता, बहादुरी और साहस के गुण भरे होते हैं. ये लोग जिस काम को शुरू करते हैं. उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही मानते हैं.
अंक शास्र के अनुसार, मूलांक 9 मंगल ग्रह से प्रभवित होता है. मूलांक 9 साहस, शक्ति, जुझारूपन और संघर्ष का प्रतीक है.
मूलांक 9 के लोग अनुशासनप्रिय होते हैं. इनके सामने कोई अनुशासन तोड़ता है तो उससे बहुत सख्त नाराज होते हैं.
मूलांक 9 के लोग कर्तव्य निष्ठ होते हैं. वे अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देते है. उसके बाद ही कोई दूसरा कार्य करते हैं.