Numerology: 6, 12, 24 में जन्मे लोग होते हैं बेहद खास, खूब करते हैं तरक्की और कमाते हैं नाम, जानें अन्य विशेषताएं
Numerology, Mulank 6: अंक शास्त्र के अनुसार जिस लोगों का जन्म किसी भी महीने के 6, 12 और 24 में से किसी भी तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है.
मूलांक 6 अर्थात 6,12 और 24 तारीखों को जन्मे लोगों के स्वामी शुक्र ग्रह माने जाते हैं. ज्योतिष में शुक्र को असुरों का देवता कहा जाता है. ये लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं.
शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे खूबसूरत माना जाता है. इनके प्रभाव से मूलांक 6 के लोग खूबसूरती में बेजोड़ होते हैं. इनका व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है. भौतिक सुख सुविधाओं के प्रदाता शुक्र की कृपा से ये लोग धन-दौलत के मामले में संपन्न होते हैं.
मूलांक 6 के लोग रचनात्मक प्रवृति के होते हैं. शुक्र देव की कृपा से ये लोग बहुत तरक्की करते हैं और खूब नाम कमाते हैं.
मूलांक 6 के लोग बहुत शौकीन होते हैं. ये लोग महंगे कपड़े पहना, नई गाड़ी और आभूषण आदि काफी पसंद करते हैं. इन्हें मौजमस्ती वाली जिंदगी बेहद पसंद होती है.
मूलांक 6 के लोग बहुत ईमानदार होने के साथ-साथ बेहद निश्छल होते हैं. ये लोग दूसरों की परेशानी को नहीं देख पाते. इसकी वजह से इन्हें धोखा भी खाना पड़ता है. इनका वैवाहिक जीवन बेहद अच्छा होता है.