Numerology Predictions 2026: मूलांंक 8 वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? धन, प्यार और करियर में क्या खास?
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8,17 और 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है. शनि ग्रह इस अंक के स्वामी होते हैं. मूलांक 8 वालों के लिए साल 2026 ताकत, अधिकार और धन लाभ के अवसरों से भरा हुआ है.
वर्ष 2026 का जोड़ 1 है, ऐसे में इस वर्ष मूलांक 1 आपकी इच्छाओं को ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे आपको करियर और धन के मामलें फायदा पहुंच सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 वालों के लिए साल 2026 नेतृत्व, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और दीर्घकालिक परिणामों से भरा हो सकता है. आइए जानते हैं अंक 8 वालों के लिए साल 2026 रिश्ते, धन, करियर और शिक्षा के मामले में कैसा रहेगा?
मूलांक 8 वालों के लिए अंक ज्योतिष के हिसाब से साल 2026 आपकी इच्छाओं को पूरा करने का वर्ष साबित हो सकता है. रिश्तों में सहानुभूति के साथ संतुलन बनाए रखने की कोशिश करें. विवाहित जोड़ों का रिश्ता मजबूत होगा.सिंगल जातक पार्टनर की स्वतंत्रता का सम्मान करेंगे.पारिवारिक कर्तव्य बढ़ने के साथ घरेलू कार्यों के प्रति जिम्मेदार रवैया अपना सकते हैं. भाई-बहन के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार बनाकर चलें.
अंक ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के लिए साल 2026 करियर में उन्नति और सफलता से भरा रहने वाला है. इस साल वित्तीय स्वतंत्रता के साथ अन्य सोर्स से कमाई का जरिया बना सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी मिलने के साथ बॉस का सहयोग मिलेगा.
मूलांक 8 के स्टूडेंट्स के लिए साल 2026 शिक्षा के लिहाज से शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकती है. बिजनेस, कानून, इंजीनियरिंग, प्रशासन और प्रबंधन विषय के छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मेहनत करने की जरूरत है. समय को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं को बनाएं.
मूलांक 8 के जातकों को साल 2026 में समृद्धि आकर्षित करने के लिए प्रत्येक दिन ऊं श्रीं नम: मंत्र का जाप करें. इसके अलावा पीला पुखराज धारण करें. गुरुवार को जरूरतमंदों को पैसे, अनाज और पीले रंग की चीजों का दान करें. करियर और फाइनेंस के मामले में जल्दबाजी के निर्णय लेने से बचें.