Numerology: पैसे की दुनिया के शौकीन! जानें कौन सा मूलांक बनाता है मनी माइंडेड
अंक ज्योतिष में कुछ ऐसे मूलांक के लोग है जो काफी ज्यादा मनी माइंडेड होते हैं. मान्यता है कि मूलांक के लोग किस्मत के बहुत धनी होते हैं और इन्हें पैसे से बहुत ज्यादा प्यार होता है.
अंक शस्त्र के अनुसार जिनका जन्म किसी भी महीने के 5, 14, 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 के लोगों में बिजनेस करने का तरीका कमल का होता है और ये जिस भी काम में हाथ लगाते हैं, उन्हें उस काम में सफलता हासिल होती है.
अंक ज्योतिष में मूलांक 5 का सीधा संबंध स्वामी बुध ग्रह से होता है और बुध ग्रह को सफलता और बुद्धि का कारक माना जाता है. इसलिए इस मूलांक के लोग अपने बुद्धि से जीवन में सफल होने के साथ ही अपार धन-दौलत के भी मालिक बनते हैं.
मूलांक 5 वाले लोगों पर बुध ग्रह की खास कृपा होती है इसलिए इस मूलांक के लोग एक सफल बिजनेसमैन बनते हैं. ये लोग मनी माइंडेड होते हैं और ये लोग किसी भी हाल में अपने काम में मुनाफा कमा ही लेते हैं.
मूलांक 5 के लोगों को पैसे से बहुत ज्यादा प्यार होता है. ये ज्यादा पैसे कमाने के साथ-साथ पैसे बचाने में भी काफी माहिर होते हैं. ऐसे लोग एक पैसे को चार पैसे कर लेते हैं.
मूलांक 5 वाले लोग बिजनेस टाइकून होते हैं और कड़ी मेहनत के साथ बिजनेस करते हैं. ये लोग भीड़ में भी अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं. खासतौर पर इनकी कम्यूनिकेशन स्किल काफी बेहतर होती है.