Numerology: पढ़ाई में तेज होते हैं इस मूलांक के बच्चें, जानें इस लकी मूलांक वालों की खूबियां
जिन बच्चों का जन्म 3,12,21, 30 को होता है, उनका मूलांक 3 या अंक गणित से 3 माना जाता है. 3 मूलांक वाले बचपन से ही इंटेलिजेंट होते हैं. ऐसे बच्चे अपने जीवन में नई -नई योजनाएं बनाते हैं और उसको पूरा करने का भी दम रखते हैं.
जिन लोगों का मूलांक या जन्म तिथि या अंक गणित 3 होता है उन लोगों के स्वामी गुरु देव बृहस्पति होते हैं. ऐसे बच्चे पढ़ाई और दिमाग से जबरदस्त तेज होते हैं.
3 अंक वाले बच्चे बहुत इनोवेटिव (Innovative) होते हैं. ऐसे लोग रचनात्मक और कलात्मक होते हैं. 3 अंक वाले तेज दिमाग के साथ बहुत भाग्यशाली भी होते हैं. भाग्य इनका समय-समय पर साथ देते हैं और ये अपनी जीवन में आगे बढ़ते हैं.
मूलांक 3 वाले बच्चे अगर इनका जन्म गरीब घर में होता है तो यह अपनी घर की अवस्था को ठीक करने की कोशिश करते हैं और अपने दम पर आगे बढ़ते हैं.
मूलांक 3 वाले बच्चों को किसी का सपोर्ट लेना इनको पसंद नहीं होता. ये बच्चे खूब नाम और पैसा कमाते हैं. इनका स्वभाव जिद्दी होता है, जिद्द इनको जीवन में सब कुछ हासिल कराती