Numerology: 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का होता है यह खास गुण, जानें सभी जरूरी बातें
Numerology, Mulank 8: अंक ज्योतिष में मूलांक का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है. इस मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और विशेषताओं के बारे में जानकारी की जाती है. मूलांक व्यक्ति के जन्म तिथि का योग होती है.
अंक ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्में लोगों का मूलांक 8 कई बड़े परिवर्तनों का कारक होता है. यह आत्मविश्वास और कंट्रोलर का प्रतीक है. शनि के प्रभाव से मूलांक 8 वाले लोग गंभीर स्वाभाव वाले, एकांत प्रिय और अंतरमुखी होते हैं.
अंक ज्योतिष के मुताबिक़, मूलांक 8 वाले लोग अपने जीवन में खूब मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा पाते हैं. शनि देव की कृपा से समाज में इन्हें खूब इज्जत मिलती है. ये लोग जीवन भर खूब आर्थिक तरक्की करते हैं. इसलिए इन्हें कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
8 मूलांक वाले लोग अपनी मेहनत की बदौलत जीवन में प्रगति अवश्य करते हैं, लेकिन सफलता की राह में कई बाधाओं को पार करना होता है. इसलिए ये लोग देर से सही लेकिन सफलता जरूर प्राप्त करते हैं.
मूलांक 8 की कमियाँ: मूलांक 8 के लोगों की अधिक एकांत में रहने की आदत ठीक नहीं होती है क्योंकि इससे दूसरे लोग इनसे दूरियां बनाना शुरू कर देते हैं. रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों आदि लोगों के दूर होने के कारण इनका सामाजिक दायरा काफी छोटा हो जाता है.
8 मूलांक के मित्र और शत्रु अंक: जिन लोगों का मूलांक 8 होता है उनके लिए मूलांक 4, 5, 6 शुभ होते हैं वहीं मूलांक 7 वालों से शत्रुता भाव रहता है.