Numerology: 8, 17 या 26 तारीख में जन्में लोगों में होती है ये कमजोरियां, भूलकर भी न करें ये गलतियां
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 को हुआ है. उनका मूलांक 8 माना जाता है. मूलांक 8 पर शनि का प्रभाव रहता है. ये आकर्षक, सुंदर शरीर वाले, गंभीर और एकांत प्रिय होते हैं. इनका जीवन उतार चढाव से भरा होता है. आइये जानें मूलांक 8 की कमियां व कमजोरियां. जिसे जानकर दूर किया जा सकता है.
मूलांक 8 के लोगों की अधिक एकांत रहने की आदत ठीक नहीं होती है क्योंकि इससे दूसरे लोग इनसे दूरियां बना लेते हैं. रिश्तेदार, दोस्त, परिचितों आदि के दूर होने से इनका सामाजिक दायरा संकुचित हो जाता है.
मूलांक 8 वाले लोग धन संचित नहीं कर पाते हैं. ये लोग अनावश्यक चीजों पर पैसा खर्च करते हैं. पैसा न होने पर दूसरों पर निर्भर होने लगते हैं. जोकि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होता है.
मूलांक 8 के लोग महिलाओं से संबंध बनाने के चक्कर में काफी नुकसान उठाते है. इससे इनके मान सम्मान, यश, कीर्ति और निजी साख में बट्टा लग जाता है.
मूलांक 8 के लोग बहुत जिद्दी होते हैं. जब ये जिद कर लेते हैं, तो फिर पीछे नहीं हटते हैं लेकिन हमेशा ऐसा करना ठीक नहीं होता है. जिद और हठ के चलते बड़े से बड़े नुकसान हो जाते हैं.