एक्सप्लोरर
Numerology: मूलांक 6 के लोगों की ये कमजोरियां इन्हें कर देती हैं कंगाल, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और धन-वैभव का होता है बहुत नुकसान
Numerology Mulank 6: जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 की ये कमियां इनके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और धन-वैभव को नुकसान पहुंचाती हैं.
अंक ज्योतिष, मूलांक 6 की कमजोरियां
1/5

आलस्य का होना: मूलांक 6 के लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी उनका आलस्य का होना है. ये लोग आलस्य के चलते अपना काम सही तरीके से और सही समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं. इससे इनका आर्थिक नुकसान होता है.
2/5

ईर्ष्या-द्वेष की भावना : मूलांक 6 के लोगों में दूसरों के प्रति ईर्ष्या की भावना रहती है. इनके अंदर ईर्ष्या की भावना के चलते दूसरों से रिश्ते तो ख़राब होते ही हैं. साथ ही यह नकारात्मकता खुद की सेहत भी ख़राब करती है. जो व्यक्ति के तरक्की में बाधा बनती है.
3/5

संघर्ष से डर जाना: मूलांक 6 के लोगों की एक और बड़ी कमजोरी उनका संघर्ष से डरना है. संघर्ष के आते ही इन लोगों का आत्मविश्वास हिल जाता है. इस कारण इन्हें सफलता नहीं मिलती है.
4/5

महिलाओं की दोस्ती से कर लेते हैं नुकसान: महिलाओं को अत्याधिक महत्व देना मूलांक 6 के लोगों की बहुत बड़ी कमजोरी होती है. ये लोग महिलाओं से संबंध बनाने के चक्कर में अपना काफी धन और समय दोनों बर्बाद कर देते है.
5/5

सुरा और सुंदरी के पीछे भागना: मूलांक 6 के जातकों की एक बहुत बड़ी कमजोरी सुरा और सुंदरी होती है. ये लोग खूबसूरत महिलाओं और शराब के चक्कर में अपना काफी धन खर्च कर देते हैं. यही नहीं अपनी इस कमजोरी के चलते फैमिली लाइफ भी खराब कर लेते हैं.
Published at : 06 Oct 2022 06:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट























