Numerology: गणेश जी का फेवरेट है यह मूलांक, हर क्षेत्र में मिलती है तरक्की
मूलांक 5 गणपति जी का प्रिय माना जाता है. जिन लोगों का जन्म 5,14,23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 माना जाता है. इस मूलांक के ग्रह स्वामी बुध देव हैं.
मूलांक 5 वालों पर बप्पा की विशेष कृपा रहती है. ये चतुर, बुद्धिमान, उत्साही और सामाजिक होते हैं. अपनी बातों से दूसरों को जल्द प्रभावित कर लेते हैं.
इनकी तार्किक क्षमता तगड़ी होती है. बुध और बप्पा की कृपा से इनकी सूझबूझ ऐसी होती है कि ये सभी मुश्किलों से बाहर निकल जाते हैं.
जैसे धन कमाने में इनकी चतुराई की बहुत सराहना होती है. मेहनत के साथ बुद्धि का तालमेल इन्हें चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देता है.
इस मूलांक के लोग कोई भी रिस्क लेने से घबराते नहीं है, जिससे ये अपने कार्यक्षेत्र में काफी तरक्की भी हासिल करते हैं. गणेश जी इन पर मेहरबान रहते हैं.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर 5 मूलांक वाले गणेश मंत्र का एक माला यानि 108 बार जाप करना चाहिए, गणेश जी की ये प्रभावशाली मंत्र जीवन में खुशियां लेकर आता है.