Ank Jyotish: नए साल 2024 पर इस मूलांक वालों को रहना होगा सावधान
जल्द ही नया साल शुरु होने वाला है. नए साल पर जानें अंक ज्योतिष के अनुसार किस मूलांक के लिए साल 2024 शुभ नहीं रहेगा. अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2024 शनि का वर्ष है, ऐसा इसलिए क्योंकि 2024 का गणित करें तो इसका हल 8 आता है.
8 अंक शनि का माना जाता है. ये वर्ष कुछ मूलांक के लिए शुभ कुछ के लिए दिक्कतें ला सकता है. आइये जानते हैं वो कौन से मूलांक हैं जिनको सावधान रहने की जरुरत है.
1 मूलांक वालों को साल 2024 में सावधान रहने की बहुत जरुरत है. जिनको लोगों का जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 है. 1 अंक वालों के लिए साल 2024 बढ़िया नहीं रहेगा. साल 2024 में 1 अंक वालों के लिए अगस्त का महीना यानि साल का 8वां महीना शुभ साबित नहीं होगा.
नए साल 2024 का 8वां महीना आपके लिए दिक्कतें ला सकता है. इस साल आपको अपने आप को प्राकृतिक आपदाओं से बचनाा होगा. साल 2024 में आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरुरत है. इस साल एक्सीडेंट से बच कर रहें.
1 मूलांक वालों के हर काम में सावधानी बरतनें की जरुरत है. अगर आप पार्टनरशिप में नए साल में काम करने की सोच रहे हैं तो इस का ख्याल अपने दिमाग से निमकाल दें. हेल्थ का ख्याल रखें.