एक्सप्लोरर
Mulank 4 Numerology 2023: जानिए 4,13,22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल
Numerology Horoscope 2023: अंक ज्योतिष में हर एक मूलांक की अपनी विशेषता बताई गई है. मूलांक 4 वाले हर काम में निपुण माने जाते हैं. आइए जानते हैं साल 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है.
जानिए मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल
1/8

अंक ज्योतिष में 4 मूलांक का विशेष महत्व माना जाता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 4,13,22, 31 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 राहु का प्रतिनिधित्व करता है.
2/8

आमतौर पर मूलांक 4 वाले लोग महान क्रांतिकारी, वैज्ञानिक या राजनीतिज्ञ होते हैं. हालांकि इस अंक वालों में घमंड, उपद्रव, अहंकार और हठ भी खूब होता है. ये लोग साहसी, कुशल व्यवहार वाले होते हैं हर काम में निपुण होते हैं.
3/8

मूलांक 4 वाले लोग अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं और अपनी कड़ी मेहनत से उसे पाने में कामयाब हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि मूलांक 4 वालों के लिए साल 2023 कैसा रहने वाला है और किस मामले में उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
4/8

करियर- मूलांक 4 के जातकों के लिए आने वाला साल यानी साल 2023 काफी अच्छा साबित होगा. इस साल आपको नौकरी में तरक्की के योग हैं. इसके साथ ही आप व्यावसायिक सफलता प्राप्त करेंगे. काम के सिलसिले में इस साल आप कई नए लोगों के संपर्क में आएंगे. करियर मामले में ये साल आपके लिए काफी उन्नति भरा रहने वाला है. नौकरी में अति आत्मविश्वास का शिकार होने से बचना चाहिए.
5/8

वित्त- मूलांक 4 वालों को साल 2023 में अच्छा आर्थिर लाभ मिलने की संभावना है. करियर में तरक्की की वजह से आपकी आय में भी बढ़ोतरी होती. धन और विकास के मामले में ये साल आपके लिए बहुत बेहतर रहेगा. आपके आय के स्त्रोत बढ़ेंगे हालांकि आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी. इस साल आपको अपने सारे खर्चे एक बजट बनाकर करने चाहिए.
6/8

शिक्षा- मूलांक 4 वालों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस मूलांक के जो छात्र लंबे समय से किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उन्हें इस साल सफलता मिल सकती है. कुछ छात्रों का विदेश में पढ़ने का सपना भी इस साल पूरा हो सकता है.
7/8

प्रेम- प्यार के मामले में मूलांक 4 वालों को साल 2023 में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. बातों में विरोधाभास के कारण आप दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते हैं. हालांकि आप इस तकरार को लंबा नहीं चलने देंगे. आप बहुत ज्यादा रोमांटिक हैं इसलिए अपने वैवाहिक जीवन को इस साल और अच्छा बनाने के प्रयास करेंगे.
8/8

स्वास्थ्य- साल 2023 में मूलांक 4 वालों को सेहत के प्रति विशेष सावधान रहने की जरूरत है. वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें वरना किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इस साल आपको पेट और आंखों से जुड़ी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
Published at : 13 Dec 2022 03:59 PM (IST)
और देखें
























