New Year 2025: नए साल 2026 में सूर्य के तेज जैसा चमकेगा भाग्य, घर ले आएं ये चीजें
अंक ज्योतिष के अनुसार, नया साल 2026 सूर्य का वर्ष होना वाला है. वर्ष 2026 का मूलांक 1 (2+0+2+6 = 10 = 1) जोकि सूर्य का अंक है, जोकि वास्तव में इसे ऊर्जा और नई शुरुआत का वर्ष बनाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को शक्ति, ऊर्जा, नेतृत्व आदि का कारक माना जाता है. नया साल 2026 सूर्य का अंक होने वाला है. इसलिए नए साल में यदि आप अपने घर पर सूर्य से जुड़ी चीजें लाएंगे तो इससे साल 2026 काफी शुभ साबित होगा.
सूर्य देव- साल 2026 में आप घर पर सूर्य की प्रतिमा या तस्वीर लाकर लगा सकते हैं. वास्तु के अनुसार आप सूर्य देव की फोटो को पूर्व दिशा में रखें. इससे घर पर सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बढ़ेगी.
सूर्य चिह्न- साल के पहले दिन तांबे का सूर्य चिह्न या प्रतीक लाकर इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. इसके अलावा आप इसे घर की पूर्व दिशा में भी लगाकर नियमित जल का छिड़काव करें और पूजा करें. इससे समृद्धि और सकारात्मकता आएगी.
तांबे की चीजें- साल 2026 में तांबे से जुड़ी चीजें घर लाना काफी शुभ रहेगा. आप तांबे की मूर्ति, कलश, ग्लास या कोई भी चीजें ला सकते हैं. तांबे की वस्तुओं का संबंध सूर्य से होता है, इससे इसे घर लाने से धन-संपत्ति बढ़ती है.
सात घोड़े वाली तस्वीर- नए साल पर सूर्य देव की ऐसी तस्वीर जरूर लाएं, जिसमें वे सात घोड़े वाली रथ में विराजमान हों. ऐसी तस्वीर का संबंध ज्ञान और ऊर्जा का प्रतीक है. ऐसी तस्वीर घर पर लगाने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है.