जीवन में संकट आने पर भी नहीं बेचनी चाहिए ये 3 चीजें
किस्मत या भाग्य इंसान के कर्म से ही तय होती है लेकिन इंसान अपनी गलतियों को किस्मत पर थोप कर उसे सौभाग्य या दुर्भाग्य का नाम दे देता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आपके जीवन में कितना भी बड़ा संकट आ जाए या आपको बहुत ही ज्यादा कष्ट का सामना करना पड़े फिर भी ये 3 चाजें कभी भी नहीं बेचनी चाहिए.
इनमे से पहली चीज है दूध. हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. इसका दूध बेचना अच्छा नहीं माना जाता है. विष्णु पुराण के अनुसार गाय का दूध सिर्फ उसके बछड़े के लिए ही होता है. अगर कोई गाय का दूध मुनाफे के लिए बेचता है तो वह पाप का भागीदार होता है.
लेकिन आज के समय में कई लोग दूध का कारोबार करते हैं. ऐसे में लोग उससे कमाया हुआ धन अच्छे कार्यों में लगा दें.
विष्णु पुराण में गुड़ को खुशहाली का प्रतीक माना गया है. इसलिए इंसान को भूलकर भी बुरे से बुरे समय मे भी कभी गुड़ को नहीं बेचना चाहिए.
ऐसा कहा जाता है कि गुड़ को कभी भी मोल लेकर नही देना चाहिए, बल्कि गुड़ को हमेशा खुशी से दान के रुप में ही दें.
वहीं सरसों के तेल को भी कभी पैसे के बदले में नहीं देना चाहिए. किसी को यदि सरसों के तेल की जरूरत है तो उसको खुशी से ही दे दें.