किन्नरों को कभी दान में न दें ये चीजें, वरना टूट पड़ेगा मुसीबतों का पहाड़
ज्योतिष में बुध ग्रह से शुभ फल की प्राप्ति और बुध ग्रह को मजबूत करने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. किन्नरों का संबंध भी बुध ग्रह से होता है. किन्नरों को दान करने से और उनका आशीर्वाद लेने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं. लेकिन किन्नरों को कुछ चीजों का दान करने से बचना चाहिए. आइये जानते हैं क्या है वो चीजें.
प्लास्टिक की चीजें: प्लास्टिक की चीजों का दान भी किन्नरों का न करें. इससे तरक्की में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इसके साथ ही कांच और एल्युमिनियम की चीजों को भी दान करने से बचना चाहिए.
तेल: अपनी रसोईघर का तेल भी किन्नरों को दान न करें. इससे घर की धन, सुख और समृद्धि समाप्त हो जाती है और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
पुराने वस्त्र: किन्नर अगर किसी खुशी के मौके पर आपके घर आएं तो उन्हें कभी भी पुराने कपड़े न दें. किन्नरों को हमेशा नए वस्त्र का ही दान करें.