Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के अनमोल विचार बदल सकते हैं आपका जीवन
नीम करोली बाबा का जन्म उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में सन 1900 के करीब हुआ था. नीम करोली बाबा का असली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था.बाबा का प्रसिद्ध आश्रम कैंची धाम, नैनीताल के भवाली के पास में स्थित है. इस आश्रम के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. नीम करोली बाबा अपनी लीलाओं के लिए प्रसिद्ध थे. उनके भक्त देश, विदेश से उनके दर्शन के लिए आते हैं. आज भी देह त्याग करने के बाद भी लोग उनके आश्रम में जाते हैं और उनके दर्शन करते हैं.
नीम करोली बाबा का धाम है कैंची धाम जहां बाबा पहली बाक सन 1961 में आए थे और सन् 1964 में कैंची धाम की स्थापना की गई. नीम करोली बाबा के भक्त आज पूरी दुनिया में है.एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स बाबा के बड़े भक्त है, वहीं फेसबुत से संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी बाबा के भक्तों में से एक हैं.
बाबा के अनोल वचनों में उन्होंने समझाया है कि भगवान को अपने दिल और मन में इस तरह से रखना चाहिए जैसे आप बैंक में पैसा संभाल कर रखते हैं. साथ ही पैसे का इस्तेमाल दूसरों की मदद के लिए किया जाना चाहिए.नीम करोली बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति धन खर्च करता है, उसी के पास धन की वृद्धि होती है.
नीम करोली बाबा के अनुसार प्रेम का भाव मनुष्य को सभी के लिए रखना चाहिए. प्रेम के साथ सेवा भाव और हमेश सच बोलना चाहिए. जिस जातक का व्यक्त्तिव अच्छा होता है वह समाज में सम्मान का धनी होता है.