Shardiya Navratri 2022 Day 3: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का पूजन, इस रंग के इस्तेमाल से होती है कृपा
शारदीय नवरात्रि में तीसरे दिन आज मां चंद्रघण्टा की उपासना की जा रही है. मां का यह स्वरूप भक्तों में साहस और ऊर्जा का संचार करता है. मां चंद्रघण्टा भक्तों के सभी दुख दूर करती हैं. देवी चंद्रघण्टा के पूजन से भक्तों को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
मां दुर्गा का यह रूप बहुत ही खुबसूरत है. मां के दस हाथों में से एक में कमडंल, अस्त-शस्त्र और कमल का फूल होता है. उनके माथे पर आधा चांद बना होता है. इसी वजह से इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता हैं.
नवरात्रि में नौ रंगों का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इन रंगों का उपयोग करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. दुर्गा मां के तीसरे स्वरूप को नारंगी रंग पसंद होता है.
नारंगी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से मां चंद्रघण्टा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को मनचाहा फल देती हैं.
माना जाता है कि नारंगी या सुनहरे रंग के इस्तेमाल से माता रानी का आशीर्वाद मिलता है और वो भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
मां चंद्रघण्टा को प्रसाद के रूप में फल और केसर-दूध से बनी मिठाइयों या खीर का भोग लगाना चाहिए.
देवी का तीसरा रूप भक्तों में ऊर्जा और साहस का संचार करता है. नारंगी रंग के कपड़े पहन कर माता रानी की पूरे विधि विधान करने से शुक्र ग्रह भी मजबूत होता है.