Navratri 2024 Colors: नवरात्रि में किस दिन पहनें कौन से रंग के कपड़े ? यहां जानें लिस्ट
मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिन माता के प्रिय रंग के कपड़े पहनने से भक्तों को देवी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. पहले दिन मां शैलपुत्री का प्रिय रंग पीला माना गया है.
10 अप्रैल 2024 को नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा में हरे रंग के कपड़े पहननें. देवी के आशीर्वाद से वंश वृद्धि होती है, तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
11 अप्रैल 2024 नवरात्रि के तीसरे दिन को मां चंद्रघंटा की पूजा में भूरें रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.
12 अप्रैल 2024 को नवरात्रि के चौथ दिन नारंग रंग के कपड़े पहनकर मां कूष्मांडा का पूजन करें. इससे ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
13 अप्रैल 2024 को नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा में सफेद रंग पहनना शुभ होगा. श्वेत रंग शुद्धता और शांति का प्रतीक है.
14 अप्रैल 2024 को नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी के प्रिय लाल रंग के वस्त्र पहनें. लाल मां दुर्गा का सबसे प्रिय रंग है.
15 अप्रैल 2024 को नवरात्रि के सातवें दिन नीले रंग के वस्त्र पहनकर मां कालरात्रि की पूजा करें. देवी कालरात्रि शत्रु पर विजय प्राप्ति का वरदान देती हैं.
16 अप्रैल 2024 को नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा में गुलाबी रंग के स्वच्छ वस्त्र पहनें.
17 अप्रैल 2024 को नवरात्रि की महा नवमी पर बैंगनी रंग के वस्त्र पहनना शुभ होगा ये मां सिद्धिदात्री का प्रिय रंग है. देवी की कृपा से समस्त सिद्धियों की प्राप्ति होती है.