Navgrah Shanti Upay: भोजन से दूर होंगे ग्रह दोष, जानें किस ग्रह की शुभता के लिए क्या खाएं
भोजन से ग्रहों को शांत किया जा सकता है. ज्योतिष में बताया गया है कि, किन चीजों से सेवन से आप किन ग्रहों को अनुकूल बना सकते हैं. आइये जानते हैं किस ग्रह से शुभ फल की प्राप्ति के लिए भोजन में किन आहारों को शामिल करें.
सूर्य ग्रह (Sun): कुंडली में सूर्य ग्रह की अनुकूलता के लिए आपको अपने आहार में गेंहू, गुड़ और आम आदि को शामिल करना चाहिए.
चंद्र ग्रह (Moon): चंद्र को मन का कारक कहा जाता है. कुंडली में चंद्रमा की अनुकूलता के लिए आपको अपने गन्ना, शक्कर, दूध और दूध से बने पदार्थों को शामिल करना चाहिए.
मंगल ग्रह (Mars): मंगल से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आहार में गुड़, लाल मसूल की दाल, अनार, जौ और शहद का उपयोग करें.
बुध ग्रह (Mercury): बुध ग्रह की अनुकूलता के लिए आपको हरे मटर, हरी सब्जियां, हरी दाल, जुवार आदि अपने आहार में शामिल करना चाहिए. इससे व्यापार और उद्योग में लाभ होगा.
गुरु ग्रह (Jupiter): गुरु ग्रह की शुभता के लिए आपको चना, चना दाल, बेसन, मक्का, हल्दी, सेंधा नमक, केला और पीली दाल आदि को अपने आहार में शामिल करने से लाभ होगा.
शुक्र ग्रह (Venus): शुक्र ग्रह अगर कुंडली में अशुभ फल देने लगे तो आपको अपने भोजन में त्रिफला, दालचीनी, कमलगट्टा, मिश्री, मूली और शलजम आदि को शामिल करना चाहिए.
शनि ग्रह (Saturn): शनि ग्रह की पीड़ा को दूर करने के लिए आपको काली उड़द, कालीमिर्च, लौंग, तेजपत्ता, काला नमक और अचार का उपयोग करना चाहिए
राहु-केतु: छायाग्रह राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए आहार में उड़द, तिल और सरसों तेल का प्रयोग करें.