Nautapa 2024: आज से नौतपा शुरु, अगले नौ दिन मौसम में आएगा भारी बदलाव
ज्येष्ठ के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है. आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है. इन 9 दिनों में सूर्य का तेज बहुत अधिक होता है. इसीलिए इसे नौतपा कहते हैं.
इस दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. इस दौरान गर्म हवा, लू, झूलसा देने वाली गर्मी होती है. धरती से आग उगलती है.
नौतपा 25 मई से 02 जून तक रहेगा. इस दौरान सूर्य देव को जल अर्पित करें. लोगों को गर्मी से राहत देने वाली चीजों का दान करें. इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है.
रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य और धरती के बीच की दूरी बेहद कम हो जाती है. किस दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं तो इस बीच तापमान सबसे ज्यादा होता है.
लेकिन जब सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो सूर्य चंद्रमा के इस नक्षत्र को भी अपने प्रभाव में ले लेता है इससे चंद्रमा का प्रभाव भी कम हो जाता है.
सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई, दोपहर 3.15 - 8 जून, प्रात: 01.04 इसके बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में जाएंगे.