Nariyal Ke Totke: वैशाख माह में करें नारियल के टोटके, लक्ष्मी जी की कृपा से आर्थिक तंगी होगी दूर
वैशाख माह की शुरुआत 7 अप्रैल से हो चुकी हैं. इस माह में गंगा स्नान, दान, तप और जप करने का खास महत्व है. वैशाख को सब मासों में उत्तम बताया है. इस माह विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है और तरह-तरह के उपायों से उन्हें प्रसन्न किया जाता है.
इस माह नारियल के कुछ टोटके आपको विशेष लाभ दिला सकते हैं. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य या पूजा पाठ में नारियल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है.
नारियल में त्रिदेवों का वास माना जाता है . इसका इस्तेमाल हर मांगलिक कार्यों में किया जाता है. माता लक्ष्मी को श्रीफल विशेष रूप से प्रिय है. नारियल से जुड़े ये टोटके धन संबंधी समस्या को दूर करने में बहुत उपयोगी माने जाते हैं.
अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें और माता लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद उन्हें जटा वाला नारियल, कमल का फूल, सफेद कपड़ा, दही और सफेद मिठाई अर्पित करें.
पूजा में चढ़ाए गए नारियल को साफ लाल रंग के कपड़े में लपेट कर किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां पर किसी की नजर इस पर ना पड़े. ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.
नारियल के उपाय से घर में आई नकारात्मक शक्तियों को भी दूर किया जा सकता है. नारियल पर काजल का टीका लगा इसे घर के हर कोने में ले जाएं और उसके बाद इसे नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ता है.
अगर कुंडली में राहु-केतु का दोष है तो उसे भी नारियल के टोटकों से दूर किया जा सकता है. शनिवार के दिन नारियल के दो भाग करके इनमें चीनी भर दें. इसके बाद किसी सुनसान जगह पर ले जाकर इसे जमीन में गाड़ दें. माना जाता है कि जैसे-जैसे जमीन में रहने वाले कीड़े इन्हें खाते हैं वैसे-वैसे ग्रह दोष दूर होने लगते हैं.
संभव हो तो वैशाख के महीने में अपने घर में नारियल का पेड़ लगाएं. इससे घर की आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आएगा. इससे कर्ज से भी मुक्ति मिलती है. नारियल के पेड़ को घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं.