Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर न करें ये गलतियां, नहीं तो साए की तरह साथ रहेगा दुर्भाग्य
मान्यता है कि एकादशी पर दातून या मंजन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये व्रत दशमी तिथि से ही आंरभ हो जाता है. ऐसे में टूथपेस्ट या दांत मंजन का पाउडर इस्तेमाल करने पर व्रत टूट सकता है.
मोहिनी एकादशी के दिन सुबह देर तक, दोपहर में और रात को सोना नहीं चाहिए. एकादशी व्रत में इंद्रियों पर संयम रखना चाहिए तभी इसका फल प्राप्त होता है. ऐसे में ब्रह्मचर्य का पालन भी करें.
मोहिनी एकादशी व्रत में नशा नहीं करना चाहिए, साथ ही भूलकर भी किसी तरह का जुआ न खेले फिर चाहे वो ऑनलाइन किसी ऐप का गेम ही क्यों न हो. ये कार्य व्यक्ति को अधर्म की ओर ले जाते हैं और साधक में बुराइयां उत्पन्न होती है. ऐसा करने पर लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है.
मोहिनी एकादशी के दिन दूसरों की बुराई, निंदा, कटू वचन बोलना, क्रोध, तन या मन से दूसरों को नुकसान पहुंचाने की गलती न करें. इस तरह के कार्य करने से मान-सम्मान में कमी आती है. दरिद्रता का वास होता है.
एकादशी व्रत के दिन दूसरों के घर भोजन, फलाहार नहीं करना चाहिए, इससे व्रत प्रभावित होता है.
इस दिन बाल, नाखुन, दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए. तुलसी के पौधे में जल न डालें. तुलसी दल न तोड़ें.