Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति पर सूर्य कौन सी राशि में प्रवेश करता है?
इस साल मेष संक्रांति 14 अप्रैल 2025 को है. इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही खरमास की समाप्ति हो जाएगी. इस दिन सूर्य उत्तरायन की आधी यात्री पूरी कर लेते हैं.
मेष संक्रांति पर सूर्य प्रात: 3 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन से सारे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएगे. सूर्य अपने पूरे प्रभाव में होंगे.
मेष संक्रांति से सोलर नववर्ष शुरू होगा, क्योंकि ये राशि चक्र की पहली राशि है. इस दिन से ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत मानी जाती है. यह दिन पुण्य काल और दान धर्म के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
मेष संक्रांति पर स्नान दान और सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सुबह 5.57 से दोपहर 12.22 तक मेष संक्रांति का पुण्य काल रहेगा. वहीं महापुण्य काल सुबह 5.57 से सुबह 8.05 तक रहेगा.
मेष संक्रांति के दिन या उससे एक दिन पहले पंजाब में बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है जो खेती का पर्व है. इस समय तक पंजाब की भूमि में रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है. लहलहाती फसल की खुशी में ये पर्व मनाया जाता है.
संक्रान्ति के मौके पर पवित्र नदी में स्नान, दान-पुण्य का बहुत महत्व होता है. इसके अलावा सूर्य पूजन करने का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इससे आपके जीवन के तमाम कष्ट कट जाते हैं और सूर्य की कुंडली में स्थिति प्रबल होती है