Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति आज, जरुर करें इन चीजों का दान
तविशी चोपड़ा कालरा | 14 Apr 2025 11:58 AM (IST)
1
आज का दिन बहुत खास है. आज सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे. इस दिन को संक्रांत के नाम से भी जाना जाता है.
2
इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व होता है. इसलिए इस दिन खरबूजा, तरबूज, घड़ा, पंखा, शरबत, पानी आदि चीजों का दान करना शुभ रहता है.
3
14 अप्रैल को अपनी इच्छा के अनुसार चीनी, गुड़, कच्चे आम और आम पन्ना आदि का भी दान कर सकते हैं.
4
इस दिन सत्तू का दान भी पुण्यकारी होता है, वहीं इस पर्व पर जौ दान को स्वर्ण दान के समान माना जाता है.
5
इन चीज़ों का दान करने से जातक को रोगों से मुक्ति मिलती है.मेष संक्रांति होने की वजह से इस दिन पूजा, जप, तप, दान और स्नान-ध्यान करने का विधान है.
6
आप मेष संक्रांति पर मसूर की दाल, गेंहू, गुड़, चावल और लाल रंग से जुड़ीं चीज़ों का दान कर सकते हैं.