Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या का व्रत कैसे किया जाता है, पढ़ें यहां
मौनी अमावस्या का दिन बहुत खास माना गया है. इस दिन व्रत रखने और पवित्र नदी में स्नान करने का महत्व है. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखा जाता है. साल 2024 में मौनी अमावस्या माघ महीने के शुक्ल पक्ष की अमावस्या 9 फरवरी के दिन पड़ रही है.
मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से 16 गुना अधिक फल मिलता है.
मौनी अमावस्या के दिन कपड़े का दान, कंबल, अन्न, घी, गुड़, काला तिल, सोना, गाय आदि का दान बहुत शुभ माना गया है.
इस दिन सुबह पवित्र नदी में स्नान जरुर करें, अगर नदी में स्नान ना कर पाएं तो घर में नहाने के पानी में गंगा जल डाल कर स्नान करें. सूर्य देव को जल जरुर अर्पित करें.
इस दिन मछलियों को आटा खिलाएं और चीटियों को आटे में शक्कर डाल के खिलाएं. साथ ही इस दिन गाय को आटे में तिल को मिलाकर रोटी खिलाएं.