Mangal Uday 2024: मंगल के उदय होते ही चमकेगी इन राशियों की किस्मत, कष्टों से मिलेगी मुक्ति
मंगल ग्रह को पराक्रम और साहस का कारक माना जाता है. कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ हो तो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है.
मंगल ग्रह 16 जनवरी 2024 को धनु राशि में उदय होंगे. मंगल 16 जनवरी की रात 11 बजकर 07 मिनट पर उदित होंगे. मंगल के उदय होने से कई राशि के जातकों को कष्टों से मुक्ति मिलेगी.
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का धनु राशि में उदय होना बहुत शुभ रहने वाला है. इन राशि के लोगों को इस दौरान अप्रत्याशित लाभ मिलने की उच्च संभावना बन रही है. आप किसी अनियोजित यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.
मेष राशि के लोगों को करियर में खूब लाभ मिलेगा. आपको विदेश में नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. करियर में कई बेहतरीन संभावनाएं मिलेंगी. आपको कार्यों में संतुष्टि मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति मिलने की भी उच्च संभावना है. व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल का उदय होना फलदायी रहेगा. इसके प्रभाव से आपके ज्यादातर कार्य सफल रहेंगे. इन राशि वालों को ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. पार्टनर के साथ आपके संबंध बहुत मजबूत बनेंगे. आय कमाने के कई नए अवसर मिलेंगे.
मंगल का उदय होना कर्क राशि वालों के लिए काफी फलदायी साबित होगा. आपकी रणनीतियों कारगर साबित होंगी. व्यापार में आपको बिजनेस पार्टनर से सहयोग भी प्राप्त होने की संभावना है. आपकी स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी.
सिंह- मंगल का उदय होना सिंह राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपके सारे अधूरे काम पूरे होने की संभावना है. छात्रों के लिए यह समय बहुत बढ़िया रहेगा. आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. इस राशि के लोग व्यापार में खूब मुनाफा कमाएंगे.
सिंह राशि के लोगों के आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. आपको करियर में तरक्की मिलेगी. जीवन साथी के साथ चल रहा मनमुटाव दूर होगा. विदेश से अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं.
धनु- उदित होकर मंगल धनु राशि के लोगों को खूब लाभ पहुचाएंगे. आपके अंदर साहस,शक्ति और आत्मविश्वास का संचार होगा. आप अपने करियर से जुड़े कई जरूरी फैसले लेंगे. इस राशि के कुछ लोगों का विवाह तय हो सकता है.
मंगल के उदय होने के बाद धनु राशि के लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपका पारिवारिक जीवन भी बहुत अच्छा रहेगा. इन राशि के लोगों को आय बढ़ाने के कई अवसर मिलेंगे.