Ravi Pradosh vrat 2023: रवि प्रदोष व्रत पर करें जौ का ये दुर्लभ उपाय, व्यापार में होगी जमकर कमाई
शास्त्रों के अनुसार रवि प्रदोष व्रत के दिन जौ का दान करने से मंद पड़ा व्यापार चौगुनी तरक्की करता है. मां लक्ष्मी की कृपा से बिजनेस में अच्छी कमाई होती है और घर में सुख-शांति आती है. जौ का दान स्वर्ण दान के समान माना गया है.
वंश वृद्धि के लिए रवि प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. मान्यता है इससे जल्द दंपत्ति को संतान सुख मिलता है. सूनी गोद भर जाती है.
प्रदोष व्रत में शिव पूजा में जौ का आटा शिव के चरणों में स्पर्श कराकर उसकी रोटियां बना लें. अब इसे बैल या गाय के बछड़े को खिलाएं. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में मिठास आती है. धन का अभाव नहीं रहता.
प्रदोष व्रत के दिन लाल रक्षासूत्र से शिव जी और माता पार्वती का गठबंधन कराने से विवाह में आ रही परेशानी दूर होती है. शिव-पार्वती की मूर्ति पर एक साथ मौली को 7 बार लपेटना है.
घर में संतान और माता-पिता के बीच अनबन चल रही है तो मार्गशीर्ष माह के रवि प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र में शहद लगाकर शिव जी को चढ़ाएं. पूजा के बाद ये बेलपत्र थोड़ा सा अपनी संतान के खिला दें. मान्यता है इससे परिवार में चल रहा क्लेश खत्म होता है.