Margashirsha Month 2023: भगवान श्री कृष्ण का प्रिय माह मार्गशीर्ष माह आज से शुरु जानें इस माह का महत्व
हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह 9वां महीना कहलाता है. मार्गशीर्ष माह को अगहन माह भी कहा जाता है. इस माह की शुरुआत 28 नवंबर से हो गई है. यह माह 26 दिसंबर तक चलेगा. इस माह का बहुत महत्व बताया गया है.
ऐसा माना गया है मार्गशीर्ष माह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस माह में श्रीकृष्ण की पूजा करने से जातक अपने जीवन में सारे सुख पाता है और मृत्यु के बाद उसे मोक्ष मिलता है.
मार्गशीर्ष माह में सप्तमी और अष्टमी तिथि पर कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इस माह में इन दोनों ही तिथियों को शून्य माना गया है. इस दोनों ही तिथियों पर मंगल या शुभ काम करने से धन और वंश का नाश होता है.
मार्गशीर्ष माह में श्रद्धालु तीर्थ स्थलों पर जाकर पवित्र स्नान करते हैं. इसके अलावा, इस महीने में शंख की पूजा का भी विशेष महत्व होता है.
मार्गशीर्ष या अगहन माह में कपूर जलाकर तुलसी की परिक्रमा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस खास महीने में भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है.