Margashirsha Amavasya 2024: राहु बना सकता है करोड़पति, मार्गशीर्ष अमावस्या पर ये उपाय करना न भूलें
मार्गशीर्ष माह की अमावस्या 1 दिसंबर 2024 को है. ये दिन पितरों, शनि, राहु की शांति पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. कुंडली में राहु की अशुभता से व्यक्ति के सारे काम बिगड़ जाते हैं.
राहु के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति बुरी संगत और कार्य में लिप्त हो जाता है, जुंआ खेलना, शराब की लत, पैसों के लिए धोखेबाजी आदि बुरे काम करने लगता है. कुंडली में राहु मजबूत हो तो व्यक्ति मालामाल बन जाता है
मार्गशीर्ष अमावस्या पर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और फिर शिवालय में बैठकर शिव सहस्रनाम का पाठ करें. मान्यता है इससे राहु कुंडली में मजबूत होता है.
अमावस्या के दिन राहु स्त्रोत का पाठ करना अति उत्तम होता है. इस स्त्रोत के पाठ करने से राहु का बुरा प्रभाव कम होता है.
इस दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाने से राहु प्रसन्न होता है और जीवन में शांति आती है.
अमावस्या पर पापी ग्रह राहु सबसे ज्यादा हावी होता है. माना जाता है कि मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु की शांति होती है.