Mangalwar Puja: मंगलवार के दिन किए इन कामों से बिगड़ने लगते हैं काम, बजरंगबली हो जाते हैं भयंकर नाराज
जाने-अनजाने में की गई गलती का भी बुरा फल अवश्य मिलता है. खासकर मंगलवार के दिन की गई गलतियों से जहां एक और हनुमान जी नाराज होते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति भी कमजोर होने लगती है. इसलिए जान लीजिए मंगलवार के दिन किन कामों को करने से बचें.
मंगलवार के दिन कर्ज का लेन-देन करने से बचें. बहुत जरूरी न होने पर इस दिन किसी से उधार न लें और न ही किसी को उधार दें. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन दिया गया कर्ज जल्दी वापस नहीं मिलता. वहीं इस दिन कर्ज लेने से कर्ज का बोझ बढ़ता है. हालांकि कर्ज या ऋण उतारने के लिए मंगलवार का दिन शुभ है.
आमतौर पर लोग शनिवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि मंगलवार के दिन भी लोहे का सामान खरीदना अशुभ होता है. लोहे के साथ ही मंगलवार के दिन एल्युमिनियम, प्लास्टिक या शीशे का सामान न खरीदें.
मंगलवार के दिन महिलाओं को सुहाग या श्रृंगार से जुड़े सामान खरीदने से भी बचना चाहिए. मान्यता है कि मंगलवार के दिन इन चीजों की खरीदारी करने से वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है.
मंगलवार के दिन लोगों को भूलकर भी मांसाहार या तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे भगवान हनुमान बहुत क्रोधित होते हैं और अच्छे खासे जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है.
कहा जाता है कि मंगलवार के दिन नमक का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इसका नकारात्मक असर सेहत पर पड़ सकता है. साथ ही इस दिन नमक का सेवन करने से कार्यों में बार-बार बाधा आती है और जल्दी सफलता नहीं मिलती.