Mangal Gochar 2023: नए साल में इन राशियों को मान-सम्मान और धन के साथ मिलेगी तरक्की, होगा मंगल मार्गी का असर
Mangal Margi Gochar 2023 in Taurus: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के सेनापति मंगल आक्रामकता, उत्साह, साहस, शक्ति, ऊर्जा, भूमि और विवाह का कारक ग्रह माना गया है. स्त्री की कुंडली में पति के सौभाग्य को भी मंगल से जोड़कर देखा जाता है.
मंगल के वक्री होने की स्थिति में शारीरिक एवं आंतरिक शक्ति दोनों कमजोर पड़ जाती हैं. जातक का स्वभाव क्रोधी और चिड़चिड़ा हो जाता है. मंगल जब कुंडली में शुभ होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में मंगल की मंगल होता है.
मंगल 13 नवंबर 2022 की रात्रि 8 बजकर 38 मिनट पर वक्री अवस्था में ही वृषभ राशि में प्रवेश किये थे. जो अब 13 जनवरी 2023 को वृष राशि में ही मार्गी होंगे. मंगल के मार्गी होने इन राशियों को नए साल में मान-सम्मान, धन और तरक्की मिलेगी.
सिंह राशि : नए साल पर मंगल मार्गी होकर आपको नौकरी के नए ऑफर दिलाएंगे. व्यापार में भी लाभ होगा. मंगल मार्गी के प्रभाव से आपके बिगड़ काम बन सकेंगे.
कन्या राशि : इस दौरान आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. व्यापार से जुड़ी यात्रा लाभदायक रहेगी. कार्यक्षेत्र या निजी जीवन से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलेगा.
कर्क राशि: मंगल आपकी कुंडली के 11वें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. जो धन लाभ का भाव होता है. इस दौरान आप कई स्रोतों से धन कमाने में सफल रहेंगे. व्यापार में निवेश से लाभ होगा.